चंडीगढ़ :- (ब्यूरो) पंजाब में बढ़ रही ख़ालिस्तानी गतिविढ़िया एक बहुत चिंता का विष्य है जिसको लेकर आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी का एक शिक्षमंडल पंजाब प्रधान विनय कपूर की अगुवाई में माननीय राज्यपाल को मिले | जिस मोके पंजाब प्रमुख विनय कपूर, पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, जिला प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा की पंजाब के हालात दिन भर दिन बहुत नाजुक होते जा रहे है | आये दिन पुलिस की की मजूदगी में सनातम प्रेमी लोगो को शरेआम गोलिया मारकर हत्या की जा रही है | जिससे जो हिन्दू व्यापारी जो पंजाब सरकार के बजट में 85% हिस्सेदार है और हिन्दू वर्ग में एक डर का माहौल पैदा हो रहा है और वो लोग पंजाब छोड़ने की तैयारी में है इसलिए सरकार को ऐसे गर्मख्याली लोगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए ताकि पंजाब में अमन शांति बनी रहे |
नेताओं ने कहा की अमृतपाल जो आये दिन हर धर्म के खिलाफ बयानबाजी करके पंजाब के युवाओं को गुमराह करके खालिस्तान बनाने का सपना दिखा रहा है और पंजाब को दुबारा आतंकवाद के दशक में लेकर जा रहा है | जिससे यह साबित होता है की अमृतपाल हिन्दू सिख एकता और पंजाब की अमन शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा है | लेकिन पंजाब सरकार अमृतपाल पर कोई कार्यवाही करने में बेबस साबित हो रही है इसलिए हमारी अपील है की पंजाब में केंद्रीय सरकार अपना दखल दे और अमृतपाल पर NSA ACT लागु करे |







