HomeBreaking NEWSरिची रोहित द्वारा 28 नवंबर को ही हिमाचल और गुजरात चुनाव की...

रिची रोहित द्वारा 28 नवंबर को ही हिमाचल और गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी कर दी थी

Spread the News

जालंधर दोआबा दस्तक न्यूज। हिंदू धर्म में ज्योतिष का अपना एक विशेष स्थान है और ज्योतिष गणित के द्वारा कई भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध होती रही है | हाल ही में एमसीडी दिल्ली, हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं | भृगु ज्योतिष में विश्वास रखने वाले रिची रोहित ने इस संदर्भ में 28 नवंबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल कृष्णा अंक ज्योतिष में भविष्यवाणी की थी। उसका लिंक।

जो कि सच साबित हुई | उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत जीत की, गुजरात में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सीटों सहित जीत की भविष्यवाणी की थी जो कि सत्य सिद्ध हुई | उन्होंने कांग्रेस के विषय में कहा था कि उसे 40 से 45 सीट मिलेगी और बीजेपी को 17 से 25 सीट मिलेंगी | हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीट जीती और बीजेपी ने 25 सीट |

Must Read

spot_img