चंडीगढ़: 23 फरवरी (डीडी न्यूजपेपर ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव में खुद को कट्टड़ ईमानदार सरकार होने का दावा करने वाली भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ईमानदार नहीं बल्कि बेईमानों व भ्रष्टाचारियों का टोला है।
जीवन गुप्ता ने जारी अपनी ब्यान में कहा कि भगवंत मान सरकार जो खुद को कट्टड़ इमानदार सरकार का दर्जा देती थी, पिछले 10 महीनों में उनका तीसरा विधायक है, जो पुख्ता सबूतों के साथ भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला, जिसेको मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिरफ्तार करवाने का दावा किया था, आज वो आप सरकार की मीटिंग में घूम रहा है। उसके बाद आप सरकार का दूसरा केबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी, जिसकी ऑडियो वायरल हुई थी, उसके मामले में भी भगवंत मान सरकार ने सिर्फ लीपा-पोती कर मामला रफा-दफा कर दिया। अब बठिंडा देहाती के तीसरे आप विधायक अमित रतन को सबूतों के साथ पकड़े जाने पर, जीवन गुप्ता ने पूरे देश सहित पंजाबियों को जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि यही समय है जागरूक होने का, अन्यथा भगवंत मान और केजरीवाल दोनों पंजाबियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, यह दोनों पंजाब को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं और अगले चार वर्षों में यह पंजाब को पूरी तरह खोखला कर देंगें।







