मुकेरिया (चीफ़ ब्यूरो इंद्रजीत वारिक्य) एस एस पी सरताज सिंह चाहल आईपीएस एवम सरबजीत सिंह एसपी के दिशा निर्देशानुसार डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क ,एसएचओ बलजीत सिंह काहलों मुकेरिया के निर्देश व मार्गदर्शन में 16.मई .2023 अपराध 302,307,341, 323,324,382,427,148, 149 धारा के तहत मामले में कारवाई अमल में लाई गई थी इस संबंध मे पारस आनंद पुत्र अशोक कुमार भंगाला निवासी ने जो बयान दर्ज करवाया था उस मर्डर केस में संलिप्त आकाश उर्फ गोगा पुत्र राज कुमार ,सूरज पुत्र राज कुमार, साहिल कुमार उर्फ निखिल पुत्र रंजीत सिंह व चक्षु पुत्र मनोज कुमार निवासी जंडवाल ने घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर लिया गया। जिससे हत्या के संबंध में और भी खुलासे होने की संभावना है।







