HomeDharmikआज ग्राम हरसे मानसर मोहल्ला बोहड़ वाला मां भवानी जागरण कमेटी

आज ग्राम हरसे मानसर मोहल्ला बोहड़ वाला मां भवानी जागरण कमेटी

Spread the News

6/6, जुन डीडी न्यूजपेपर। मुकेरियां 

20 जून को करवाए जा रहे 51वे जागरण में मशहूर गायक पंजाब की बुलंद आवाज पंकज मन्हास जी, माता रानी की भेंटो के साथ जनता को निहाल करेंगे। इस मौके पर क्लब के प्रधान रवि कुमार जी एवं सेक्रेटरी वासदेव जी ने कहा कि हमारे सनातन में चाहे जागरण हो संकीर्तन हो उसके साथ साथ पीपल के पेड़ की पूजा हो तुलसी पूजन हो इन सब का विशेष महत्व है, और साइंटिफिक कारण भी है, और हम अपने बुजुर्गों द्वारा चलाई गई इस परंपरा को अपने ग्राम के लोगों के सहयोग से निभा पा रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है। और यह कार्यक्रम आपसी मतभेद बुलाकर समाज को जोड़ने के लिए और एक मंच पर आकर समाज का भला करने के लिए, हमारी नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे, आयोजित किए जाते है।

क्लब के सभी मेंबरों ने इस मौके पर इलाका निवासियों को खुला निमंत्रण दिया। सभी इलाका निवासी जागरण में आकर लंगर एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस मौके पर दीपक कुमार, अभिषेक अभी, कौशल कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, मनु, अंशु, सुनील कुमार, अभिषेक, जितेंद्र कुमार सोनू, अनिल ठाकुर उपस्थित रहे।

Must Read

spot_img