वही 14 जून तक तिथल बीच पर सैलानियों के लिए आने जाने के लिए बंद कर दिया है केरल में मानसून और चक्रवर्ती तूफान गुजरात के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे चुका है मौसम विभाग और स्थानक प्रशासन ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी कर दी है गुजरात के वलसाड प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को समुंदरी इलाकों में तटवर्ती इलाकों में जाने से मना किया है जैसे कि वह रोजमर्रा की जिंदगी के लिए मच्छी पकड़ने के लिए जाते हैं इनको प्रशासन ने सख्ती से मना कर दिया है वहीं कई न्यूज़ एजेंसी Ani मुताबिक वलसाड के तहसीलदार पीसी पटेल ने इसके अलावा जो लोग समुंदर में गए हैं उनको वापस बुला लिया है नदी कंचन कथन गांव के लोग को डीसी ने सुरक्षित संस्थान पर शिफ्ट कर दिया है उनके लिए शेल्टर बनाए गए हैं तहसीलदार टीसी पटेल ने सभी को 14 जून तक बीच पर जाने की भी मनाही की है यात्रियों को सैलानियों आदि को







