HomeBreaking NEWSबड़ी खबर चक्रवर्ती तूफान को लेकर कई इलाके मौसम विभाग द्वारा अलर्ट...

बड़ी खबर चक्रवर्ती तूफान को लेकर कई इलाके मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया

Spread the News

वही 14 जून तक तिथल बीच पर सैलानियों के लिए आने जाने के लिए बंद कर दिया है केरल में मानसून और चक्रवर्ती तूफान गुजरात के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे चुका है मौसम विभाग और स्थानक प्रशासन ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी कर दी है गुजरात के वलसाड प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को समुंदरी इलाकों में तटवर्ती इलाकों में जाने से मना किया है जैसे कि वह रोजमर्रा की जिंदगी के लिए मच्छी पकड़ने के लिए जाते हैं इनको प्रशासन ने सख्ती से मना कर दिया है वहीं कई न्यूज़ एजेंसी Ani मुताबिक वलसाड के तहसीलदार पीसी पटेल ने इसके अलावा जो लोग समुंदर में गए हैं उनको वापस बुला लिया है नदी कंचन कथन गांव के लोग को डीसी ने सुरक्षित संस्थान पर शिफ्ट कर दिया है उनके लिए शेल्टर बनाए गए हैं तहसीलदार टीसी पटेल ने सभी को 14 जून तक बीच पर जाने की भी मनाही की है यात्रियों को सैलानियों आदि को

Must Read

spot_img