HomeCrimeदिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस एक स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या!

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस एक स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या!

Spread the News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में ही भिड़ गए, इस बीच एक छात्र परचाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में छात्र की मौत हो गई.
यह छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के को मार दिया गया. जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम निखिल चौहान है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस मर्डर की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को माना जा रहा है. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. इसके बाद कहासुनी हुई थी और आज दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने पर चाकू मार दिया.
निखिल चौहान को चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.निखिल चौहान की उम्र मात्र 19 वर्ष थी.

इस हत्याकांड को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘LG साब, आप क्या कर रहे हैं? मेरी दिल्ली की न्याय व्यवस्था बर्बाद हो गई है. आपने हमारी दिल्ली का क्या हाल कर दिया है सर?’

आज दिल्ली के सबसे पॉश जिले साउथ वेस्ट दिल्ली में एक ही दिन में 3 मर्डर हुए. सुबह 2 बहनों की गोली मारकर हत्या हो गई. इसके बाद शाम को कॉलेज के गेट पर चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी गई. दो बहनों के हत्याकांड को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी सवाल उठाया.

Must Read

spot_img