HomeBreaking NEWSहोशियारपुर के गांव चब्बेवाल में अपनी 7 वर्ष की बेटी के साथ...

होशियारपुर के गांव चब्बेवाल में अपनी 7 वर्ष की बेटी के साथ बलात्कार किया 

Spread the News

होशियारपुर 2/अगस्त, डीडी न्यूजपेपर आज उस समय रिश्ते तार-तार हो गए वह भी वह रिश्ता जिस रिश्ते को दुनिया एक पवित्र रिश्ते के नाम से जानती है और उसी रिश्ते को लड़की अपने ऊपर मान महसूस करती है कि मेरे से ऊपर अपने बाप का हाथ है तो मुझे किसी बात की कमी नहीं हम बात कर रहे हैं होशियारपुर के चब्बेवाल गांव की जहां पर एक पिता ने अपने 7 साल की लड़की के साथ हवस का निशाना बनाया जब वह अपनी लड़की के साथ यह गलत काम (हवस ) कर रहा था तो गांव वालों ने उस लड़की की रोने की आवाज सुनी और उस दरिंदगी करने वाले पिता को पकड़ कर वृक्ष के साथ बांध दिया और पुलिस के हवाले किया है शर्म आनी चाहिए इस इंसान को जिस को अपनी ही बेटी के साथ गलत काम करता पकड़ा गया लोगों द्वारा कहां जा रहा था कि इसको इसी जगह पर तेल डालकर आग लगा दी जाए पर पुलिस ने कहा की अदालत इस को सख्त से सख्त सजा देगी

Must Read

spot_img