HomeBreaking NEWSमणिपुर और हरियाणा में जातीय घटनाएं केंद्र सरकार की नालायकी -शिवसेना

मणिपुर और हरियाणा में जातीय घटनाएं केंद्र सरकार की नालायकी -शिवसेना

Spread the News

मुकेरिया ,इंद्रजीत,10/8 (डीडी न्यूजपेपर) आज शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों अनुसार जिला होशियारपुर के मुकेरिया में ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार की देखरेख में हुई जिसमें विशेष रूप में रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश ,सीनियर दोआबा अध्यक्ष पंडित किशनचंद ,जिला सचिव सुशील कुमार शीला उपस्थित हुए रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश ने कहा कि भारत देश में हर राज्य में हर धर्म और जात पात के लोग रहते हैं जिनका भाईचारा बहुत ही मजबूत है पिछले समय से देखने में आया है कि केंद्र सरकार अपनी राजनीति का शिकार जातीय दंगे करवाकर कर रही है जिसका ताजा उदाहरण मणिपुर में जातीय दो गुटों का आपस में लड़ना और हरियाणा मैं हिंदुओं के भगवा मार्च पर हमला करना बहुत ही निंदनीय कार्य है इसके साथ साथ केंद्र शासित प्रदेशों में भी लूटपाट ,धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार इनको रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है इनकी ना कामयाबी सामने आ रही है क्योंकि केंद्र सरकार अपनी राजनीति को चमकाने के लिए दलों के ऊपर प्रेशर डालकर या पैसे का लालच देकर खरीद-फरोख्त कर पार्टियों को तोड़ रही है डर के माहौल के साए में आम जनता को बहुत ही परेशानी हो रही है क्योंकि दंगों के कारण कर्फ्यू जा सड़कें बंद होने से लोग परेशान होते हैं इसके साथ-साथ जो लोग अपना वोट देकर अपना विधायक या सांसद चुनते हैं उनको एजेंसियों से डरा धमका अथवा पैसे के लालच से उसकी पार्टी को तोड़ना सविधान के उलट है शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे सभी धर्मों का सम्मान करती है और देश के संविधान को सर्वोपरि मानते हुए पूरे भारतवर्ष में सभी धर्म के लोगों में आपसी भाईचारे के लिए कामना करती है मौके पर ब्लॉक सचिव शालू ठाकुर, सौरव, विशाल, मनीष ,अबे ,नवदीप विपन शर्मा ,अमित ,सुमित सुरेंद्र सिंह ,पवन शर्मा, लवलेश ,निशांत शर्मा आदि उपस्थित हुए

Must Read

spot_img