HomeBreaking NEWSसैकड़ों साथियों सहित पूर्व सरपंच-पंच व पूर्व पंच आप में शामिल

सैकड़ों साथियों सहित पूर्व सरपंच-पंच व पूर्व पंच आप में शामिल

Spread the News

मुकेरिया, डीडी न्यूजपेपर(इंद्रजीत) भगवंत मान की आम आदमी सरकार के कामों से प्रेरित होकर गांव डुगरी राजपूता के पूर्व सरपंच करनैल सिंह, बलदेव सिंह पूर्व पंच, सोहन लाल पूर्व पंच, राजकुमार, कश्मीर सिंह पूर्व पंच, मुख्तियार सिंह, राजकुमार, मंगल सिंह, चंपा रानी पूर्व पंच, गुरदीप कौर, मोहन लाल, गुरमीत सिंह बाकी सहित सैकड़ों साथी प्रो.जी.एस मुल्तानी हल्का इंचार्ज आम आदमी पार्टी मुकेरिया की हाजिरी में आम आदमी पार्टी में शामिल इस समय पूर्व सरपंच ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आज भ्रष्टाचार पर नकेल डल रही है तथा आम लोगों को सरकारी सहूलते मिलनी शुरू हो गई हैं इस समय मुल्तानी ने कहा कि दिन-प्रतिदिन गांव के मोहतबार लोग भिन्न-भिन्न पार्टियों को छोड़कर आप में शामिल हो रहे हैं लोगों का आप में शामिल होना पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे लोग हितों के कामों पर विश्वास की मोहर लगाई जा रही है सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी आज पंजाब का हर वर्ग पंजाब में हो रहे बदलाव को महसूस कर रहा है अधिकारी रिश्वत मांगने से गुरेज कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के नाम पर उनके दिलों में सहम का माहौल बना हुआ है भ्रष्टाचार को लेकर जो डंडा मुख्यमंत्री द्वारा ऊपर से चलाया जा रहा है उसकी आवाज नीचे तक साफ सुनाई दे रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप सरकार सभी वर्गों के लिए विकास के कार्य करेगी इस समय ठाकुर उपदेश ब्लॉक प्रधान, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरजीत सिंह सहोता, अमित कुमार, रमेश चंद्र, सेवा सिंह पार्षद आदि गणमान्य उपस्थित थे

Must Read

spot_img