HomeBreaking NEWSराहु का मेष राशि में प्रवेश से सांप्रदायिक तनाव और राजनीतिक क्षेत्र...

राहु का मेष राशि में प्रवेश से सांप्रदायिक तनाव और राजनीतिक क्षेत्र में उथल-पुथल की भविष्यवाणी*

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज़।

रिची रोहित जो कि ऋषि भृगु शास्त्र में विश्वास रखते हैं, उन्होंने ऐसा बताया है कि 7 अप्रैल 2022 को उन्होंने राहु के राशि परिवर्तन पर वीडियो बनाई थी, और 14 अप्रैल से 13 मई के बीच देश में कई जगह पर सांप्रदायिक तनाव होने की आशंका जाहिर की थी जो कि उनकी बात सत्य सिद्ध हुई | कई राज्यों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं देखी गई है जैसे कि दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश और पंजाब में भी उसका असर हुआ है |उनका मानना है कि परिस्थितियों में जल्दी ही सुधार आएगा लेकिन राहु मेष राशि में अक्टूबर 2023 तक रहने वाला है जिससे अगले साल धार्मिक उन्माद के मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं, विशेषकर अगस्त से अक्टूबर के बीच | केंद्र सरकार की गलत नीतियों और निर्णयों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को भी गहरा धक्का लगेगा सोच समझकर निर्णय ना लिए गए तो जग हंसाई होगी | आगे चलकर लेबर, फैक्टरी मालिकों और सरकार के बीच तनाव की आशंका है | पिछले कुछ वर्षों में सरकार की नीतियों के कारण अमीरों और गरीबों के बीच की खाई बढ़ गई है जिससे जनता में भारी रोष उत्पन्न होगा सरकार अपनी छवि सुधार पाने में लगभग नाकाम सिद्ध होगी |

Must Read

spot_img