5/अक्तूबर (ब्यूरो ) जालंधर में कुछ दिन पहले किसी के घर पर जाकर वहां पर लग रहा समर्सिबल जो की रुरल एरिया में पढ़ता था वहां पर एक महाशय जो खुद को पत्रकार बता रहे थे ( S ) नाम वाले और उसके साथ एक व्यक्ति और था और यह दोनों खुद को पत्रकार बताकर और उनको डिपार्टमेंट की धमकियां देकर कि यह हम पटवा देंगे यह कर देंगे वह कर देंगे डरा कर परिवार से 3500 रूपए तक ले आए मैं यह कर दूंगा मैं ऐसा कुछ बोलने लगे और वहां से पैसे की डिमांड कर पैसे भी ले आए फिर जब घर वालो ने अपने जान पहचान वाले असली पत्रकार से बात करवाई तो वह उल्टा उनको ही बोलने लगा कि आप कोन है जल्द ही करवाएंगे इस ब्लैकमैलर के ऊपर मामला दर्ज और पुलिस कमिश्नर जालंधर को भी देंगे इसके खिलाफ एप्लीकेशन और कहां-कहां पर इसने ऐसी ठगी की है कि आखिर यह पत्रकार है भी है या नहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इसने अपनी गाड़ी के आगे भी किसी संस्था की नंबर प्लेट लगाई हुई है और यह शहर में ऐसे कई जगह पर ठगी कर चुका है अब जल्द ही हम डीपीआरओ जालंधर और जालंधर के डीसी को भी एक ऐसेे ब्लैकमेलारो के लिए मांग पत्र देंगे कि अगर कहीं भी यह ऐसी ठगी मारते पकड़े जाते हैं तो इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कोई और भी अगर पत्रकार या प्रेस वाला बनकर कहीं जाए तो उसको अपने ऊपर कार्रवाई का डर हो ।







