
12/अक्तूबर, डीडी,न्यूजपेपर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम के चुनाव की घोषणा इस तरीक 5 नवम्बर से होंगे नगर निगम के चुनाव क्योंकि पिछले काफी दिनों से इसमें अटकलें लगी हुई थी की नगर निगम के चुनाव कब और किस तारीख को होंगे पर अब पंजाब सरकार द्वारा इस को जनता मे बता दिया गया है कि इन शहरों के चुनाव 5 तारीख को होंगे अब देखना यह है कि इन नगर निगम चुनाव में कौन सी पार्टी के मेयर बनते हैं या फिर आम आदमी पार्टी अपने किए हुए कामों का वास्ता देकर यह चुनाव जीत जाएगी क्योंकि इस वक्त आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से काम किया है







