HomeBreaking NEWSमान सरकार ने टोल प्लाजा बंद तो क्या करवाना था उल्टा टोल...

मान सरकार ने टोल प्लाजा बंद तो क्या करवाना था उल्टा टोल प्लाजा के रेटों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी

Spread the News

होशियारपुर (इंद्रजीत मेहरा) बेगमपुरा टाइगर फोर्स की आपात बैठक फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में फोर्स के सब दफ्तर, बस्सी किकरा नज़दीक सूद फार्म में हुई, जिसमें फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना, दोआबा अध्यक्ष नेकू अजनोहा व जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ विशेष रुप से शामिल हुए। बैठक में फोर्स के नेताओं ने लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के रेटों में बेतहाशा बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार मुनियाद खत्म हो चुके टोल प्लाजाओं को बंद करवा के झूठी वाह-वाह लूट कर लोगों को गुमराह कर रही है अगर पंजाब सरकार सचमुच में लोगों को टोल प्लाजा की सहुलियत देना चाहती है तो पंजाब सरकार लाडोवाल टोल प्लाजा बंद करके दिखाये तब माना जायेगा कि पंजाब सरकार ने कोई अच्छा काम किया है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ने खास कर के ईलाज के लिए लुधियाना जाने वाले मरीजों के बारे में कुछ नहीं सोचा। उन्होने कहा कि मान सरकार ने टोल प्लाजा बंद तो क्या करवाना था उल्टा टोल प्लाजा के रेटों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी हैै, पहले जहां एक तरफ के 165 रु लगते थे अब टोल प्लाजा बालों ने बढ़ा कर अब 215 रु कर दिया गया है और टोल प्लाजा के मालिकों ने चुप-चाप नये रेट लागू कर ठेकेदारों को लाभ दिया गया है जो कि पंजाब सरकार द्वारा बदलाव का एक संकेत है। फोर्स द्वारा केन्द्र सरकार से अपील की गई कि लाडोवाल टोल प्लाजा जो कि कई सालों से लगा हुआ है और काफी हद तक ठेकेदारों द्वारा पैसे बसूले जा चुके हैं, इस लिए पंजाब के इस सबसे महंगे टोल प्लाजा से लोगों को छुटकारा दिलाया जाये।

 

इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज चंद्र पाल हैप्पी, सतीश कुमार शेरगढ़ जिला सीनियर उप-प्रधान, राज कुमार बद्धन नारा जिला उप-प्रधान, राज कुमार बद्धन शेरगढ़, विक्की सिंह पुरहीरा, मंगा शेरगढ़, भूपिंदर माना, अमनदीप, मुनीश, गुरप्रीत कुमार, सनी सीना, भिंदा सीना, राकेश कुमार जल्लोवाल, अमनदीप दोआबा इंचार्ज जस्सा सिंह नंदन, चरणजीत सिंह डाडा, गोगा मांझी, विजय कुमार सोनू, जसविंदर ज्ञानी, अविनाश सिंह, बिट्टू विर्दी पंच शेरगढ़, कमलजीत सिंह, दविंदर कुमार, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाल ी, रवि सुंदर नगर, गुरप्रीत गोपा, निक्का बस्सी किकरा, रवि, भूपिंदर कुमार बद्धन, अवतार डिंपी, चरणजीत डाडा, कमलजीत डाडा, लाडी शेरगढ़, सोनू छावनी कलां, किशोरी शेरगढ़, पवन कुमार बद्धन, नीतीश कुमार सैनी सहित फोर्स के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Must Read

spot_img