HomeAmritsar Cityभाजपा ने किया विस्तार हिमांशु शर्मा वह गोल्डी भाटिया बने प्रवक्ता। 

भाजपा ने किया विस्तार हिमांशु शर्मा वह गोल्डी भाटिया बने प्रवक्ता। 

Spread the News

24/मार्च, डीडी न्यूजपेपर। आज भाजपा जालंधर शहरी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए प्रधान सुशील शर्मा ने पार्टी हाईकमान से विचार विमर्श कर बीजेपी स्पोर्ट्स सैल के पूर्व प्रधान हिमांशु शर्मा वह गोल्डी भाटिया को जालंधर (शहरी) का प्रवक्ता नियुक्त किया वह वरुण तनेजा को पब्लिसिटी सैल का इंचार्ज वह मोहिंदर कुमार को आर टी आई सैल का इंचार्ज नियुक्त किया गया।  प्रधान सुशील शर्मा ने बताया को भाजपा को मजबूत करना वह पार्टी की नीतियों को घर घर पोहंचाना को एक मात्र लक्ष है। आने वाले चुनावों में पार्टी जालंधर की सीट भारी बहुमत से जीतेगी। महामंत्री अशोक सरीन ने सभी को मुबारकबाद देते हुए सभी को आने वाले समय के पार्टी के लिए अधिक से अधिक काम करने को कहा।

Must Read

spot_img