HomeAmritsar Cityआज आए दिन विपक्षी नेताओं को पकड़ कर जेल में डालने की...

आज आए दिन विपक्षी नेताओं को पकड़ कर जेल में डालने की ईडी की भूख आज सुप्रीम कोर्ट के एक सवाल के आगे हवा हो गई और ईडी की बोलती ही बंद हो गई।

Spread the News

2/अप्रैल (दिल्ली) डीडी न्यूजपेपर आज संजय सिंह संजय सिंह को ज़मानत नहीं मिली है बल्कि ईडी का गिरफ्तारी घोटाला पकड़ा गया है। आए दिन विपक्षी नेताओं को पकड़ कर जेल में डालने की ईडी की भूख आज सुप्रीम कोर्ट के एक सवाल के आगे हवा हो गई। बोलती ही बंद हो गई। सुप्रीम कोर्ट के सवाल और उसके सामने ईडी की चुप्पी ने ईडी द्वारा गिरफ़्तारी और लंबे समय तक बेल न मिलने के खेल पर से पर्दा हटा दिया है। आज पता चल गया कि केवल बेल न देने के दम पर ईडी का भूत खड़ा किया गया है ताकि आम आदमी से लेकर पत्रकार, विपक्ष के नेता, हर कोई चुप हो जाए। संजय सिंह के मामले में जिस तरह से ईडी ने चुप्पी मारी है, उसे देख कर उन सभी के चेहरे नज़रों के सामने घूम रहे हैं जिन्हें इस एजेंसी की क्रूरता और दमन का शिकार होना पड़ा है।

Must Read

spot_img