HomeDharmikआज हम जो कुछ भी है कृष्ण भगवान तेरी कृपा से हैं...

आज हम जो कुछ भी है कृष्ण भगवान तेरी कृपा से हैं : राजन शर्मा 

Spread the News

जालंधर, 13 मई, डीडी न्यूजपेपर।

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग की ओर से जालंधर शहर में विशाल रथ यात्रा निकाली गई माई हीरा गेट मे यात्रा पहुंचने पर ,यात्रा का स्वागत मॉडर्न बुक्स डीपोट और युवा नेता राजन शर्मा उनकी समस्त टीम की तरफ से फूलों की वर्षा करके और लंगर लगाकर स्वागत किया गया ठंडी लस्सी और आइसक्रीम ठंडा शीतल जल का लंगर लगायागया राजन शर्मा ने कहा कि आज हम संसार में जो कुछ भी है श्री कृष्ण भगवान तेरी कृपा से हैं

परमात्मा की कृपा से हम आज इस कलयुग भरे संसार में जीवन जी रहे हैं प्रभु का नाम ही सब कुछ है बाकी सब इस संसार में व्यर्थ है अगर इस संसार के सागर को पार करना है तो प्रभु संकीर्तन मैं अपना जीवन लगा दे सारा जीवन आनंद ही आनंद है राजन शर्मा ,उपस्थित सदस्य राजन शर्मा,पूर्व पार्षद सलिल बाहरी, नरेश कुमार बबली, अश्वनी धवन, राजेश मदान, गौरव मल्होत्रा , अनिल ढींगरा, लक्की सलवान, कनिश सोंधी, सलीम अन्य लोग ।

Must Read

spot_img