फाजिल्का (डीडी न्यूजपेपर) 29/जुलाई। जिला इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एसोसिएशन फाजिल्का के सदस्य कपिल जसूजा का जन्मदिन अहा रेस्टोरेंट में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर जिला इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एसोसिएशन फाजिल्का के उप चेयरमैन लीलाधर शर्मा, अध्यक्ष बख्शीश सिंह (हैप्पी), सचिव सुनील नागपाल, उपाध्यक्ष राजन कक्कड़, पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार संजीव झांब, वरिष्ठ पत्रकार अमृत सचदेवा, कंवरजीत सिंह बेदी , राजेश अनेजा, संजू गिल्होत्रा, धीरज कुमार (सनी), मनीष छाबड़ा, राज अरोड़ा, सुखविंदर प्रदेसी, कपिल खत्री, जसप्रीत दुरेजा, संदीप कुक्कड़, पारस डोडा, अरुण वाट्स, विशु छाबड़ा, अंकुश फुटेला ने कपिल जसूजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एसोसिएशन फाजिल्का के अध्यक्ष बख्शीश सिंह (हैप्पी) और वरिष्ठ पत्रकार लीलाधर शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक पत्रकार उनके परिवार का हिस्सा है और वे पत्रकार समुदाय को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बलजीत सिंह, राकेश छाबड़ा, साजन गुगलानी, राजीव द्वारा ने कपिल जसूजा को विशेष तौर पर बधाई दी। अंत में पत्रकार कपिल जसूजा ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जिला इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एसोसिएशन फाजिल्का के पत्रकार समुदाय का धन्यवाद किया।







