HomeBreaking NEWSजालंधर के बङीग के बाद अब बेच़त नगर की कोठियों की एनओसी...

जालंधर के बङीग के बाद अब बेच़त नगर की कोठियों की एनओसी और रजिस्ट्रीया भी चैक होनी चाहिए 

Spread the News

जालंधर । करनबीर सिंह ( डीडी न्यूजपेपर ) में बीते दिनी जालंधर की कॉरपोरेशन टीम ने पठानकोट चौक के पास है बीचेंत नगर में नाजायज तरीके से बन रही कोठियां जो की छोटी-छोटी कोठियां बनाकर सरकार को मोटा चूना लगाया जा रहा था और वही जिस जमीन पर कॉलोनी भी तरीके से काटी गई थी इसलिए जब कॉरपोरेशन द्वारा कोठियां सील की गई तो वहां पर सिर्फ 10 कोठियां ही सील करके गए जब कोठियां बनाने वाले ठेकेदार (जिम्मी गुप्ता) से बात की गई तो उनका जवाब यह था की जैसे उन्होंने सरकार को नहीं चूना लगाया और बड़े ही धड़ल्ले से यह बात कर रहे थे की कोई बात नहीं खबर लगा दो जैसे कि उन्होंने कोई गलत काम ही ना किया हो अगर इतना ही था तो वह अपनी कोठियों की एनओसी और रजिस्ट्री जो की गलत तरीके से हो रही है और बैंकों में भी लोन गलत ढंग से पेपर पेश करके हो रहा है अब इसकी जांच होनी चाहिए कि यह गलत तरीके की कॉलोनी में कोठियां बन रही है उसकी रजिस्ट्री कैसे हो रही हैं और उनका लोन बैंकों द्वारा कैसे हो रहा है अब इसकी जांच बड़े स्तर पर होनी चाहिए ।

 

Must Read

spot_img