HomeBreaking NEWSआखिर रविंदर एटीपी या मैडम हरप्रीत क्यों नहीं कर रही कारवाई

आखिर रविंदर एटीपी या मैडम हरप्रीत क्यों नहीं कर रही कारवाई

Spread the News

जालंधर 16/जनवरी (करन ) के रेलवे स्टेशन के पास मंडी रोड में स्थित लकी जनरल स्टोर पर अवैध निर्माण जारी है जब की इसकी शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर की गई तो इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने कहा कि मुझे फाइल नहीं मिल रही क्या ऐसा हो सकता है कि ऑफिस से फाइल ही गायब हो गई और कहा की नोटिस इशू कर दिया गया है जब फिर भी काम चला रहा तो इस संबंध में पूछा गया तो पोर्टल पर रिप्लाई किया गया की कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं हो रही फाइल विचार अधीन है, महानुभाव आपने नोटिस किस चीज का काटा है, ( अपने ही बयान में उलझते नजर आ रहे हैं बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय कुमार ) | कारवाई कब होगी या फाइल कब तक विचाराधीन ही रहेगी यह नहीं बताया गया जबकि काम लगातार चल रहा है अभी बिल्डिंग का लेटर तक नहीं खुला था की बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय कुमार इसे पुरानी कंस्ट्रक्शन बताने लगे थे जबकि तस्वीर और वीडियो फुटेज तक मौजूद है और उनके व्हाट्सएप पर भेजी गई |जॉइंट कमिश्नर को पुनीत शर्मा को जब व्हाट्सएप पर शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा कि काम रुकवा दिया गया है लेकिन काम फिर भी चला रहा दोबारा पूछने पर खुद को छुट्टी पर बताया कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया ऐसे ही मिली भगत से चलता रहता है अवैध निर्माण और भगवंत मान सरकार दावा करती है भ्रष्टाचार मिटाने की जबकि उसके अधिकारी इसमें लिप्त रहते हैं | बरहाल इसकी सूचना सीएमओ ऑफिस को दे दी गई है कि जब आपने कोई कार्रवाई करनी नहीं तो बंद कर देने चाहिए ऐसी शिकायत के पोर्टल

Must Read

spot_img