HomeAmritsar Cityजालंधर के कोटला के शेरपुर में कालोनी में के व्यक्ति ने काटी...

जालंधर के कोटला के शेरपुर में कालोनी में के व्यक्ति ने काटी नाजायज कॉलोनी 

Spread the News

जालंधर27/फरबरी (डीडी न्यूजपेपर) के कोटला कॉलोनी जो की बिल्कुल ही नाजायज तरीके से काटी गई है कुछ दिन पहले इस कॉलोनी में कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई थी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस कॉलोनी के मालिक की आम आदमी पार्टी में ऊपर तक सेटिंग हो चुकी है अब इसकी रजिस्ट्रीया भी हो रही हैं और वहां पर डीलर प्लांट भी बेचने को तैयार हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि जिसने कॉलोनी पर कार्रवाई की क्या कार्रवाई करने के बाद जो भी प्रक्रिया होती है कॉलोनी के मालिक पर (FIR) दर्ज क्यों नहीं हुईं करने की तो क्या फिर दर्ज हुई या फिर कॉलोनी के मालिक पर कोई कार्रवाई हुई यह सब इसलिए नहीं हुआ क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर तक सब अवसर घुस खा चुके हैं इसलिए सब की जमकर जब गर्म हो चुकी है तो अब क्या अगर कोई गरीब प्लांट ले भी ले तो उसके बिजली का मीटर नहीं लगता अब बेचने वाले को तो बस अपनी कॉलोनी में प्लाट बेचना है उसकी तरफ से मीटर लगे चाहे ना लगे । पर ऐसे कॉलोनाइजरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि एक गरीब बांदा आदमी अपनी सारी उम्र की कमाई हुई दौलत ऐसे नाजायज कटी हुई कॉलोनी में प्लांट लेकर फसा लेता है और सारी उम्र फिर इधर-उधर के चक्कर लगाता रहता है क्योंकि ना मी लगता है और ना ही कोई और सफलता मिलती हैं।

Must Read

spot_img