HomeBreaking NEWSजालंधर विजिलेंस को विधायक रमन अरोड़ा के एरिया में चौहका कला और...

जालंधर विजिलेंस को विधायक रमन अरोड़ा के एरिया में चौहका कला और मोहन विहार वाली कॉलोनी की बारीकी से जांच करें।

Spread the News

जालंधर 26/मई .जालंधर कारपोरेशन के एटीपी सुखदेव विशिष्ट के द्वारा अपने एरिया में इन्होंने बिल्डिंग के चालान या फिर हल्की कारवाई की है उस पर भी विजिलेंस को एक बार गौर करना चाहिए क्योंकि अभी-अभी ताजा जानकारी मिली है कि रमन अरोड़ा के एरिया में अब तक कटने वाली में दो( 2) से तीन कालोनियां नाजायज तौर पर काटी गई है जबकि कॉलोनाइजर का कहना है कि यह कालोनियां पास है और मैंने पैसे दिए हैं अब यह पैसे कारपोरेशन को जमा हुए हैं या फिर रमन अरोड़ा को जमा हुए हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजर बोल रहा है पास है और कॉरपोरेशन जांच का बहाना बना रही है कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ अब इसमें देखना यह है कि रमन अरोड़ा की छत्रछाया में यह कालोनियां पास की गई है अगर कालोनियां पास है तो उनके अभी तक कॉलोनाइजर ने बोर्ड लगाकर लाइसेंस नंबर क्यों नहीं लिखा और पास कारवाने के लिए आप्रोच रोड तक नहीं है तो फ़िर पास किस हिसाब से करदी   क्योंकि कार्रवाई करने के लिए तो सिर्फ कॉरपोरेशन जालंधर के अधिकारियों ने ही जाना है तो वह तो जनाब की कठपुतली बने हुए थे अब मैं कारपोरेशन के कमिश्नर और एमटीपी से गुजारिश करना चाहता हूं की एक बार वह इन कॉलोनी की जांच या तो बारीकी से करें या फिर विजिलेंस टीम को सौंप दे बता दें क्योंकि यह दो कालोनियां मोहन विहार और चौहक कला में है। क्योंकि अगर कालोनियां पास है तो अभी तक कॉलोनाइजर द्वारा वहां पर कॉरपोरेशन द्वारा दिया गया लाइसेंस क्यों नहीं लगाया गया कुछ तो दाल में काला है जिसकी जांच बिजीलस को  करनी चाहिए कि आखिर क्या है पूरा सच क्यों कि हाई एटेंशन तारो के नीचे कैसे पास कर दी कॉलोनी।

Must Read

spot_img