HomeBreaking NEWSजालंधर के वेस्ट एरिया में पारस कॉलोनी और इस कॉलोनी की एक्सटेंशन...

जालंधर के वेस्ट एरिया में पारस कॉलोनी और इस कॉलोनी की एक्सटेंशन की भी विजिलेंस जांच होनी चाहिए 

Spread the News

जालंधर 30/मई (डीडी न्यूजपेपर) जालंधर के वेस्ट एरिया में पारस कॉलोनी और इसी कॉलोनी की एक्सटेंशन काफी चर्चा में है अगर कॉलोनी मालिक से बात की जाए वह कहते हैं कि हमारी कॉलोनी पास है अगर जो कि भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए हैं एटीपी सुखदेव विशिष्ट उनके द्वारा इस कॉलोनी की नओसी देने के लिए क्यों हजारों रुपए की मांग की जा रही थी अब यह तो विजिलेंस जांच ही कर सकती है कि आखिर में क्या सच्चाई है पारस कॉलोनी की क्योंकि पिछले कुछ दोनों में इस कॉलोनी के रास्ते को लेकर भी कॉलोनी वाले इकट्ठे हुए थे वह बोल रहे थे कि पारस कॉलोनी वाले हमारी कॉलोनी से रास्ता दे रहे हैं जबकि पहले यह रास्ता नहीं था अब अगर पारस कॉलोनी एक्सटेंशन काटी गई है तो एटीपी सुखदेव वशिष्ठ द्वारा पैसों की मांग क्यों कि गई थी और क्यों इस कॉलोनी की सिंचाई सामने नहीं आ रही अब विजिलेंस को चाहिए की पारस कॉलोनी और एक्सटेंशन कॉलोनी की दोनों की जांच बारीकी से की जाए ताकि पता चल सके की सरकार को चुना कॉलोनाइजर ने लगाया है या फिर कारपोरेशन के अधिकारी ही कॉलोनाइजर के साथ मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं अब विजिलेंस इस सच्चाई तक पहुंचेगी आखिर में सच क्या है…….?

Must Read

spot_img