डीडी न्यूजपेपर, 20/अगस्त ,चंडीगढ़/जालंधर। Transfers Posting News Punjab : पंजाब सरकार (Punjab Government) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन कुछ दिन पहले ही हमने खबर प्रकाशित की थी कि इनसे जालंधर की नाजायज कॉलोनी की लिस्ट मांगी थी जिसकी शिकायत हमने लोकल बॉडी मिनिस्टर तेजवीर सिंह जी को भी की थी (gautam Jain IAS) समेत कई जिलों के डीसी और नगर निगमों के कमिश्नरों को तबादला कर दिया। कुल 31 अफसरों का तबादला पंजाब (Punjab) सरकार ने जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन को चंडीगढ़ भेज दिया है। उनकी जगह सगंरूर के डीसी संगरूर को जालंधर निगम का कमिश्नर तैनात किया है। इसके साथ कई पीसीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है।








