जालंधर 27/अगस्त (करनबीर सिंह) कॉरपोरेशन जालंधर के इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह जी को इलीगल कॉलोनियां जो उनके एरिया में डेवलप हो रही है वहां पर उनकी निगाह नहीं जा रही या फिर वहां पर कोई पॉलीटिकल प्रेशर या कोई दूसरा दबाव पड़ रहा है क्योंकि इनके एरिया में कम से कम दो से तीन नाजायज कॉलोनीया काटी गई है और जिनका रेट 4, से 5 लाख रुपए मरला बिक रहा है और भी कई नाजायज कमर्शियल काम जो की इनके एरिया में चल रहे हैं पर वहां पर यह एक चक्कर तक नहीं लगा रहे या फिर कोई सेटिंग हो रखी है और अगर इनको फोन करो वह भी ड्यूटी टाइम तो यह महाशय फोन तक नहीं उठाते अब हमें यह नहीं समझ आता इतनी बड़ी कॉलोनी कृष्णा स्वीट शॉप की बैकसाइट पर कॉलोनी कट चुकी है पर वह इनको नहीं दिखी और यह गली के अंदर दुकानें दिख गई और यहीं से थोड़ा सा आगे जाकर करोल बाग के शमशान घाट के पास नाजायज कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है शायद अब तक पूरा भी हो चुका हो वहां पर नहीं गए तो यह एक सवालिया ❓ निशान खड़ा होता है कॉलोनी को छोड़कर यह यहां पर पहुंच गए जो रोड के ऊपर काम चल रहे हैं क्या उनके ऊपर इनकी कोई निगाह नहीं गई ❓ अगर इनको पीजीआरएस पर कंप्लेंट करें तो उसके ऊपर जवाब यह होता है हम कारवाई कर रहे हैं या यह कह देते है कि नोटिस जारी किया पर बिल्डिंग बन कर तैयार हो जाती है इनको कोई फ़र्क नहीं पड़ता क्यों कि नुकसान तो पंजाब सरकार का हो रहा है।







