HomeBreaking NEWS26 तारीख को पठानकोट धरना पर पहुंचेंगे जिला होशियारपुर के शिव सैनिक...

26 तारीख को पठानकोट धरना पर पहुंचेंगे जिला होशियारपुर के शिव सैनिक -रामपाल शर्मा

Spread the News

मुकेरिया, डीडी न्यूजपेपर। (इंद्रजीत मेहरा) शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश की देखरेख में हुई जिसमे जिले की इकाई के साथ मिलकर रामपाल शर्मा ने कहा कि जो 26 जनवरी को पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा की देखरेख में पठानकोट नेशनल हाईवे पर धरना लगने जा रहा है उसमे पूरे पंजाब के शिव सैनिको समेत होशियारपुर मुकेरिया, दसूहा, हाजीपुर से भारी संख्या में शिव सैनिक कूच करेंगे क्योकि पठानकोट हिंदुयों का गढ़ माना जाता है परंतु फिर भी जब किसी हिंदू नेता पर पर्चा दर्ज होता है तो उसे पठानकोट की सबसे सुरक्षित जेल समझ कर उसमे भेज दिया जाता है पर पठानकोट की जेल मे हिंदू नेता कोई भी सुरक्षित महसूस नही करते क्योकि की नशे से लेकर माफिया के साथ संबंदित् सारी सामग्री वहाँ मिलती है जेल एक सुधार केंद्र है ना की एक माफिया केंद्र वहा के जेलर की संपति की जांच होनी चाहिये और जेल की भी जांच होनी चाहिए जेलर द्वारा वहाँ पर बन्द मुकदमीय को खाने पीने और रहने मे कोई परेशानी तो नही दि जाती क्यूँकि हम भी अपने शिव सैनिको को पठानकोट जेल में मिलने गए परन्तु हमे जेलर द्वारा 26 जनवरी का डर देकर मिलने नही दिया क्योकि हमारे जेल के अंदर जाने से जेल कीऔर जेलर की ह पूरी पोल खुल जानी थी क्योकि जेल के अंधर् जो बन्द है उनको सजा तो माननीय अदालत ने देनी है पर जेल सुप्रिडेंट ही आपने आप को जज समझ कर उनको जेल के अंदर कई तरह की पड़ताड़ना दे रहा है इन माँगो को लेकर ही हम सभी शिव सैनिक पठानकोट नेशनल हाईवे पर धरना देगे और ये धरना तब तक चलेगा जब तक उस जेलर को उस जेल से निलंबित नही किया जाता और उस जेल की जाँच करके उन कैदियों को सुरक्षित करके जेल को सुधार केंद्र ही बनाया जाए इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार ,देहाती ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार, नगर प्रमुख सौरव, गौरव ऋतिक आदि मजूद थे

Must Read

spot_img