HomeBreaking NEWSजालंधर के झंडू सिंघा चौक में चोपड़ा डेंटल का बहुत ही चर्चित...

जालंधर के झंडू सिंघा चौक में चोपड़ा डेंटल का बहुत ही चर्चित लोन मामला

Spread the News

जालंधर के झंडू सिंघा के में चौक में चोपड़ा डेंटल हॉस्पिटल बन रहा है जिसकी मालकिन अपने आप को उस जगह की मालकिन कहलाने वाली उर्वशी चोपड़ा ने बड़ी ही चालाकी से एक नया ही मोड और सब को गुमराह करने के लिए पुलिस में एक गलत एप्लीकेशन दरखास्त दी है की उसे करनवीर जो की इस सारे मामले को उजागर करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ ही एक कंप्लेंट जालंधर देहाती पुलिस डीएसपी डी इंदर जीत सिंह को दी है की मेरे साथ फ्रॉड हुआ है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते की उर्वशी चोपड़ा का जो भी प्रॉपर्टी को लेकर गिल फाइनेंस की तरफ से वह सही है या गलत है लेकिन पत्रकार करणबीर ने इस मामले को उजागर किया अब देखना यह है कि जालंधर देहाती के डीएसपी डी इंदरजीत सिंह इस पूरे मामले में उनको सारी बात बता दी गई है जो भी उर्वशी चोपड़ा के साथ हुआ वह अलग बात है पर अब देखना यह है कि जो लोन के लिए डॉक्यूमेंट दिए गए हैं पुलिस उसके ऊपर क्या कार्रवाई करती है और इसकी जांच करें की जो डॉक्यूमेंट लोन के लिए दिए गए हैं वह किसने और कहां से पास करवाए गए हैं क्योंकि अगर जेडीए से यह डॉक्यूमेंट नक्शा पास होता तो जेडीए के अधिकारी वहां पर जाकर काम क्यों बंद करवाते हैं और जो वहां पर चोपड़ा हॉस्पिटल का बोर्ड लगा था वह भी अब उतार दिया गया है इसका मतलब यह है कि जेडीए से कोई भी डॉक्यूमेंट या NOC नहीं ली गई तभी तो जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा काम बंद करवाया गया इस बात का उन्होंने सीएम पोर्टल पर लिखती रूप में जवाब दिया और अभी तक काम बंद पड़ा है❓ सच यह है कि जेडीए से उर्वशी ने जो रिहायशी घर को कमर्शियल बिल्डिंग मतलब की हॉस्पिटल में बिल्डिंग को कमर्शियल में तब्दील किया है उसका संबंधित विभाग जेडीए के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और उर्वशी चोपड़ा ने इसी बिल्डिंग से बैंक से करोड़ों का लोन सैंक्शन करवा चुकी है जबकि संबंधित विभाग से कोई भी लिखती रूप से नक्शा पास नहीं हुआ और ना ही हाईवे अथॉरिटी से कोई परमिशन ली गई तो जो डॉक्यूमेंट इन्होंने बैंक में जमा करवाएं उसकी असल सच्चाई क्या है या तो बैंक के साथ मिली भगत के साथ लोन हुआ है या फिर बैंकों को जो डॉक्यूमेंट दिए गए हैं वह गलत हो सकते हैं इसलिए हम बार-बार इस मामले को गंभीरता से जांच करने के लिए कह रहे हैं की उनके सभी डॉक्यूमेंट चेक किए जाएं और जो भी बनती कार्रवाई है वह की जाए क्योंकि अगर बैंक में गलत डॉक्यूमेंट दिए गए हैं वह किसके द्वारा तैयार किए गए हैं और किसने तैयार किए हैं यह सारा एक जांच का विषय है जो की बहुत ही सीरियस मैटर है करोड़ों का लोन कैसे और किसने करवाया यह सब जांच का विषय बना हुआ है |

Must Read

spot_img