जालंधर के झंडू सिंघा के में चौक में चोपड़ा डेंटल हॉस्पिटल बन रहा है जिसकी मालकिन अपने आप को उस जगह की मालकिन कहलाने वाली उर्वशी चोपड़ा ने बड़ी ही चालाकी से एक नया ही मोड और सब को गुमराह करने के लिए पुलिस में एक गलत एप्लीकेशन दरखास्त दी है की उसे करनवीर जो की इस सारे मामले को उजागर करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ ही एक कंप्लेंट जालंधर देहाती पुलिस डीएसपी डी इंदर जीत सिंह को दी है की मेरे साथ फ्रॉड हुआ है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते की उर्वशी चोपड़ा का जो भी प्रॉपर्टी को लेकर गिल फाइनेंस की तरफ से वह सही है या गलत है लेकिन पत्रकार करणबीर ने इस मामले को उजागर किया अब देखना यह है कि जालंधर देहाती के डीएसपी डी इंदरजीत सिंह इस पूरे मामले में उनको सारी बात बता दी गई है जो भी उर्वशी चोपड़ा के साथ हुआ वह अलग बात है पर अब देखना यह है कि जो लोन के लिए डॉक्यूमेंट दिए गए हैं पुलिस उसके ऊपर क्या कार्रवाई करती है और इसकी जांच करें की जो डॉक्यूमेंट लोन के लिए दिए गए हैं वह किसने और कहां से पास करवाए गए हैं क्योंकि अगर जेडीए से यह डॉक्यूमेंट नक्शा पास होता तो जेडीए के अधिकारी वहां पर जाकर काम क्यों बंद करवाते हैं और जो वहां पर चोपड़ा हॉस्पिटल का बोर्ड लगा था वह भी अब उतार दिया गया है इसका मतलब यह है कि जेडीए से कोई भी डॉक्यूमेंट या NOC नहीं ली गई तभी तो जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा काम बंद करवाया गया इस बात का उन्होंने सीएम पोर्टल पर लिखती रूप में जवाब दिया और अभी तक काम बंद पड़ा है❓ सच यह है कि जेडीए से उर्वशी ने जो रिहायशी घर को कमर्शियल बिल्डिंग मतलब की हॉस्पिटल में बिल्डिंग को कमर्शियल में तब्दील किया है उसका संबंधित विभाग जेडीए के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और उर्वशी चोपड़ा ने इसी बिल्डिंग से बैंक से करोड़ों का लोन सैंक्शन करवा चुकी है जबकि संबंधित विभाग से कोई भी लिखती रूप से नक्शा पास नहीं हुआ और ना ही हाईवे अथॉरिटी से कोई परमिशन ली गई तो जो डॉक्यूमेंट इन्होंने बैंक में जमा करवाएं उसकी असल सच्चाई क्या है या तो बैंक के साथ मिली भगत के साथ लोन हुआ है या फिर बैंकों को जो डॉक्यूमेंट दिए गए हैं वह गलत हो सकते हैं इसलिए हम बार-बार इस मामले को गंभीरता से जांच करने के लिए कह रहे हैं की उनके सभी डॉक्यूमेंट चेक किए जाएं और जो भी बनती कार्रवाई है वह की जाए क्योंकि अगर बैंक में गलत डॉक्यूमेंट दिए गए हैं वह किसके द्वारा तैयार किए गए हैं और किसने तैयार किए हैं यह सारा एक जांच का विषय है जो की बहुत ही सीरियस मैटर है करोड़ों का लोन कैसे और किसने करवाया यह सब जांच का विषय बना हुआ है |







