HomeBreaking NEWSभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थॉमस मसीह द्वारा अपनी टीम घोषित।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थॉमस मसीह द्वारा अपनी टीम घोषित।

Spread the News

चंडीगढ़: 12 फरवरी (डीडी न्यूजपेपर),भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा तथा संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू से विचार-विमर्श के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष थॉमस मसीह द्वारा अपनी नई प्रादेशिक टीम तथा प्रदेश कार्यकारी सदस्यों की घोषणा कर दी गई है।

थॉमस मसीह द्वारा अपनी प्रादेशिक टीम के उपाध्यक्ष के मोहमद ज़हीरप्रीत, अनवर अली, सहेल चौहान, तरसेम मसीह, जसविंदर मसीह तथा जमेश मसीह सोनी को नियुक्त किया है। महासचिव के पद पर वरिंदर मसीह व गुलज़ार खान को तथा सचिव के पद पर राजेश जैन, निक खान, विलियम मसीह, अंदरास मसीह, राज कुमार व रिपन जैन को नियुक्त किया है। कोषाध्यक्ष के पद पर सतपाल मसीह को तथा सोशल मीडिया संयोजक के पद पर गुरचरण सिंह व सह-संयोजक के पद पर रोबिन को नियुक्त किया है। प्रवक्ता के पद पर असरार तरीन तथा कार्यालय सचिव के पद पर चरण मसीह को नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में हाजी कश्मुदीन, नज़ीर खान, सैमुअल मसीह, अकबर अली, पप्पू खान, राजन, दीपक मट्टू, गौतम, विल्सन मसीह तथा शहनाज़ को नियुक्त किया गया है।

थॉमस मसीह ने इस अवसर पर कहा कि यह सभी पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाते आए हैं और अब पार्टी ने इन्हें प्रदेश के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में नई जिम्मेवारी सौंपी है। यह सभी अपने-अपने इलाकों में पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु पूरी निष्ठा व लग्न से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे।

Must Read

spot_img