चंडीगढ़: 25 फरवरी (डीडी न्यूजपेपर ), अजनाला में अमृतपाल सिंह तथा उनके हजारों हथियारबंद साथियों द्वारा पुलिस थाने व कचहरी परिसर में हथियारों व लाठी-डंडों के साथ जबरन घुस पर थाने में तोड़फोड़ व कब्ज़ा किए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जिनके पास पंजाब का गृह विभाग तथा पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी है, वह राज्य के प्रति अपने फर्ज का निर्वहन करने तथा राज्य की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि बीते कल अजनाला में सबके पूजनीय साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी से सुशोभित पालकी साहिब को ढाल बना कर अमृतपाल सिंह द्वारा पुलिस थाने पर अपने हजारों हथियारबंद साथियों द्वारा हमला कर पुलिस थाने में तोड़फोड़ करने तथा पुलिस वालों के साथ की गई मारपीट की घिनौनी घटना तो घोर निंदनीय है ही, साथ ही अमृतपाल सिंह द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी तथा उनकी पवित्र पालकी की बेअदबी की गई है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि इस घटना के दौरान पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा जिस प्रकार अमृतपाल सिंह के सामने सरेंडर किया गया है, वह बहुत ही आश्चर्यजनक है। ऐसा लगता है कि पुलिस अमृतपाल सिंह की हथियारबंद फ़ौज से डर गई है? पुलिस के अमृतपाल सिंह के समक्ष सरेंडर किए जाने से जनता में भी दहशत का माहौल बन चुका है। इसका स्पष्ट अर्थ यह है कि यह सब मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी सरकार के इशारे पर किया गया है। भगवंत मान सरकार पंजाब को 1984 वाले काले दौर में धकेलने पर तुले हुए हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि अमृतपाल सिंह द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामले तथा अपने साथी लवप्रीत तूफ़ान को छुड़ाने के लिए साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को ढाल बना कर उसकी आड़ में अपने मंसूबे को अंजाम देकर अपराधियों को पुलिस से आज़ाद करवाने के लिए एक नया रास्ता दिखा दिया गया है। जिस पर सिख संगठन तथा धार्मिक जत्थेबंदियों चुप्पी धरण किए हुए हैं। जीवन गुप्ता ने कहा कि साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले में इन्साफ की गुहार लगा रहे तथा धरने पर बैठे सिख संगठनों, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार को अमृतपाल सिंह द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी नज़र क्यूँ नहीं आती?
जीवन गुप्ता ने शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अमृतपाल सिंह के विरुद्ध साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।







