जालंधर में पिछले माह शिरोमणि अकाली दल में वापसी के बाद एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है इसी बीच पार्टी द्वारा उन्हें कोर कमेटी में शामिल करने के साथ-साथ जालंधर लोकसभा की कंपेनिंग इंचार्ज नियुक्त किया गया है पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद बुधवार को अकाली दल के लोकसभा उमीदवार महेंद्र सिंह केपी से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंची बीबी जागीर कौर ने हल्का स्तर पर पार्टी की स्थिति का जायजा लिया इस दौरान पूर्व विधायक और देहात के अध्यक्ष गुरु प्रताप सिंह वडाला, जिला अकाली दल के जत्था के प्रधान कुलवंत सिंह मनन, ऐसी विंग के उपाध्यक्ष सुभाष सोधी , बलदेव खेररा अमृतवीर सिंह, आरती राजपूत, गुरप्रीत सिंह खालसा, इकबाल सिंह ढींढसा ,सहित पार्टी के सर्कल जत्थेदार में कार्यकर्ता शामिल थे और इन्होंने सरदार महेंद्र सिंह केपी का पार्टी में स्वागत करते हुए उनके फैसले की सराहना की बीबी जी ने कहा कि पंजाब में पार्टी का आधार तेजी से बढ़ रहा है उसी हिसाब से पार्टी का प्रचार तेज करने के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए भी कार्य करते हैं बैठक में चुनाव कैंपेनिग की रूपरेखा तैयार करते हुए तिथि के हिसाब से हल्के तय किए गए इस दौरान हर हल्के में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जताने को लेकर चर्चा भी की गई और उन्होंने कहा कि विंग को मजबूत करने के लिए विगो के प्रधानों को अपने स्तर पर प्रचार में बैठकर करनी होगी गुरु प्रताप सिंह वडाला ने ग्रामीण हल्का में संगठनों की स्थिति को लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा कि जिले में अंतर्गत आते 9 से अधिक गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार की जरूरत है जिसमें बिना किसी देरी के काम शुरू कर दिया गया है इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विचार भी विमर्श भी किया।