मोदी के संग पतंग उड़ाने की सलमान खान की ये तस्वीर नई नहीं है पुरानी है, जनवरी 2014 की है| समय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री और चुनाव से पहले की ये तस्वीर, तब मोदी अपने समर्थन के लिए हर तबके का साथ चाहते थे और वह उनकी जरुरत भी थी |
सलमान ने विकास को लेकर मोदी की तारीफ़ के पुल बांधे, लेकिन सीधे तौर पर उनके प्रधानमंत्री पद को लेकर समर्थन नहीं किया |
इतना ही नहीं उनके पिता सलीम खान गुजरात दंगों पर उनका बचाव करते नजर आये थे |
सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने की है मोदी की तारीफ। उन्होंने कहा है कि पिछले 12-15 साल से गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ है।
बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान से जब बराबर में खड़े नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मोदी साब अच्छे व्यक्ति हैं। गुड मैन मेरे सामने खड़े हैं।”
मैं 4 साल बाद यहाँ आया हूं और मुझे विकास दिख रहा है |
फैसला पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं |