मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस पर बवाल भी उठ खड़ा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के बाहर एक बुजुर्ग लोगों को खाना बांट रहे हैं और कतार में लगकर लोग वहां से खाना ले रहे हैं। लेकिन कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि इस बुजुर्ग ने खाना लेने आई एक मुस्लिम महिला को जय श्री राम का नारा लगाने को बाध्य किया और कहा कि जब तक नारा नहीं लगाओगे, खाना नहीं देंगे। इससे वह महिला चिढ़ जाती है। जिस समय ये वाकया हो रहा था, उसी समय वहां मौजूद एक शख्स इसका वीडियो बनाने लगा।
देखना दिलचस्प रहेगा वीडियो की पुलिस सत्यता की जांच पुलिस करेगी या नहीं और क्या करवाई करेगी ?
कथित वीडियो में दावा किया गया है कि बुजुर्ग ने उस महिला से बदतमीजी की है। इस मामले को लेकर एक खास समुदाय में भारी रोष देखा जा रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को यह भी कहते देखा जा सकता है कि अगर खाना नहीं देना है तो मत दें लेकिन इस तरह जोर जबर्दस्ती से नारा नहीं लगवा सकते। वीडियो बनाने वाला वहां खड़े लोगों से पूछ रहा है कि क्या आपने जय श्री राम का नारा लगाया है। इस पर कई लोग कहते हैं कि इसमें बुराई क्या है और हमने ऐसा किया है।
इस मामले में सिख धर्म की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है लोग सिख धर्म और गुरुद्वारे की जमकर तारीफ कर रहे हैं पूरी दुनिया में सिख अपनी लंगर प्रथा के लिए जाने जाते हैं लेकिन कभी किसी का धर्म या जाति नहीं पूछी गई |
धार्मिक नारा जबरदस्त लगवाना तो बहुत दूर की बात है |
गौरतलब है कि ये कोई पहली घटना नहीं है इसे पहले भी एक शिक्षक को लिफ्ट में चढ़ने से पहले जय श्री राम का नारा लगाने को कहा गया था |