HomePunjabनेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा हमला, कहा उपचुनाव की वजह...

नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा हमला, कहा उपचुनाव की वजह से जालंधर में हुआ ऑपरेशन अमृतपाल

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को ऑपरेशन अमृतपाल पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को चुनाव से जोड़ दिया। बाजवा ने कहा कि अमृतपाल सिंह को अमृतसर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन ऑपरेशन जालंधर इलाके में लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए किया गया। यह सब एक रणनीति के तहत हुआ है।

उन्होंने सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग भी की। बता दें कि जनवरी महीने में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के सांसद संतोख सिंह चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने दिवंगत सांसद की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

99 फीसदी लोग ऑपरेशन से खुश: इंदरबीर सिंह निज्जर

पंजाब के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने बाजवा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे और हमें बेकार बता रहे थे लेकिन अब जब हम कार्रवाई कर रहे हैं तो वे ऐसा कह रहे हैं। सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। पंजाब के लोग देख रहे हैं और 99 फीसदी लोग इससे खुश हैं।

राजा वड़िंग ने डीजीपी को लिखा पत्र

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी केंद्र व पंजाब सरकार की मंशा पर शक जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी और खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस विषय में उन्होंने पंजाब के डीजीपी को एक पत्र भी लिखा है।

Must Read

spot_img