दोआबा दस्तक न्यूजः पंजाब और देश को भाजपा से खतरा बताते हुए गुरुवार को कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जालंधर सेंट्रल एरिया में खुद पोस्टर लगाए। जालंधर में दीवारों पर पोस्टर चिपकाने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। ये पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थे, जिस पर लिखा था- मोदी हटाओ, देश बचाओ। इस मौके पर उनके साथ सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा मौजूद थे।
इससे पहले हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से विकास कार्य रुक गए हैं। मोदी सरकार सिर्फ दिखावे की है, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार कुछ नया नहीं ला सकी है। पंजाब में माहौल खराब करने के लिए भाजपा और मोदी जिम्मेदार है जो एजेंसियों का इस्तेमाल कर हालात बिगाड़ आप सरकार पर दोष लगाना चाहते हैं। ऐसी सरकार को देश चलाने का हक नहीं है जो लोगों के हितों की रक्षा करने के बजाए सरकारी विभागों में प्राइवेटाइजेशन कर नौकरियां खत्म कर रही है।







