HomePunjabकर्नाटक विस चुनाव 2023: सिक्का जमाने के लिए सिक्के से नामांकन; 1...

कर्नाटक विस चुनाव 2023: सिक्का जमाने के लिए सिक्के से नामांकन; 1 रुपए में किया नामिनेशन

Spread the News

Doaba News


कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां के एक निर्दलीय उम्मीदवार जिसका नाम यंकप्पा है, ने एक रुपए में नॉमिनेशन फाइल किया। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद यंकप्पा ने कहा कि उसका जीनव अपने लोगों को न्याैछावर है। 10 मई को कर्नाटक में  चुनाव होने हैं। एसे में कई कई तरह की राजनीतिक उठापटक हो रही है। बीते दिनों भाजपा से पूर्व सीएम रहे राजशेखर कांग्रेस ज्वाइन कर गए थे।

10,000 रुपए सिक्कों से ही दिए

यंकप्पा ने कर्नाटक के यादगीर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा। एक-एक रुपए के सिक्कों के रूप में उसने 10,000 जमा किए। चुनाव लड़ने के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सिक्के मांगे थे। यंकप्पा ने कहा कि वह स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रभावित हैं। उनका विचार लिखा पोस्टर लिए ही वह रिटर्निंग ऑफिसर के पास गया।

Must Read

spot_img