HomePunjabJalandhar By poll...जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए नेता हर दर...

Jalandhar By poll…जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए नेता हर दर पर रगड़ रहे माथा

Spread the News

Doaba Dastak News…जालंधर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर नेता हर तरह के जोड़ तोड़ लगा रहे हैं। लोगों से वोट मांगने के अलावा भगवान से भी वोट दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। आज ये नेता डेरों सहित मंदिरों की चाैखटों पर सिर नवाकर नाक रगड़ रहे हैं कि हे भगवान बेड़ा पार लगा दो। आजकर जालंधर में हरियाणा के भी नेता पहुंचे हैं जिन्होंने धर्म की कमान संभाली है। भाजपा ने 14 सांसद, विधायकों और नेताओं की ड्यूटियां उप चुनाव में प्रचार के लिए लगाई है। सभी नेता पिछले दो दिनों से पंजाब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। हालांकि यह चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि उम्मीदवार को हरियाणा के सांसदों और विधायकों के प्रचार का कितना लाभ मिला। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवार, राज्यसभा सांसद कृष्ण पाल पंवार, पानीपत मेयर अवनीत कौर, हांसी विधायक विनोद भयाणा इन दिनों जालंधर में हैं। सभी की जालंधर में अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटियां हैं।

सांसद सुनीता दुग्गल ने जालंधर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। हरियाणा के राज्यसभा सांसद कृष्ण पाल पंवार ने डेरा सचखंड बल्ला के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज के दर्शन किए। वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने नकोदर में जाकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। विनोद भयाणा को लांबडा मंडल के वोटरों को रिझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे
लोकसभा उपचुनाव को लेकर 10 मई को वोटिंग होनी हो और 13 को नतीजे आने हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दाैरान कांग्रेसी सांसद संतोख चाैधरी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस पर भाजपा ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह को उतारा है। अटवाल शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़ बीजेपी में आए थे। आम आदमी पार्टी से सुशील कुमार रिंकू मैदान में हैं।

Must Read

spot_img