HomeJalandharमां चिंतपूर्णी के जन्मदिन पर करवाया मां का जागरण

मां चिंतपूर्णी के जन्मदिन पर करवाया मां का जागरण

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज: मां चिंतपूर्णी के जन्मदिन पर समाजसेवी रिंकू के घर मां के जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान गायकों ने मां की महिमा का बखूबी गुणगान किया और इन भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मोहिंदर भगत और रोहित कुमार काका बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया।
मोहिंदर भगत ने कहा कि समय-समय पर धार्मिक आयोजन करवाना काफी सराहनीय कार्य है। इससे हमारी युवा पीढ़ी मां को चरणों से जुड़ती है। अन्य आतिथियों ने भी इस दौरान समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस दौरान अन्यों के अलावा गौतम, लविश, पिंकू, बंटी आदि मौजूद रहे।

Must Read

spot_img