HomeJalandharकांग्रेस MLA लाडी ने AAP विधायक की गाड़ी घेरकर किया कमरे में...

कांग्रेस MLA लाडी ने AAP विधायक की गाड़ी घेरकर किया कमरे में बंद

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः लोकसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। कुछ जगह पर वोटिंग दौरान मामूली झगड़े के मामले सामने आ रहे है। 11 बजे तक 17.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसी दौरान शाहकोट के गांव रूपेवाला में आप पार्टी और कांग्रेस विधायक में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आप विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता।

इसके बावजूद विधायक यहां वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। उधर, आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की। जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है।

Must Read

spot_img