HomeBreaking NEWSमकसूदां सब्जी मंडी में हंगामा! सब्जी विक्रेताओं ने मेन गेट किया बंद,...

मकसूदां सब्जी मंडी में हंगामा! सब्जी विक्रेताओं ने मेन गेट किया बंद, लगाया धरना

Spread the News

सब्जी विक्रेताओं के प्रधान सूबेदार यादव ने कहा कि  सरकारी दाम 10 रुपए हैं जबकि ठेकेदार मनमर्जी से  रेहड़ी वाले सब्जी विक्रेताओं से 30 से 40 रुपए की मांग करते हैं।  यह सरासर धक्के शाही है उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और ठेकेदारी प्रथा को बंद करना चाहिए । वहीं सब्जी मंडी के प्रधान डिंपी सचदेवा ने कहा कि ठेकेदार सब्जी विक्रेताओं से सरकारी दाम जो कि 15 रुपए हैं उससे 3 गुण ज्यादा पैसा लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ धक्का कर रहा है जो सरासर अन्याय है । उन्होंने कहा कि जो छोटे सब्जी विक्रेता हैं उन्हें 100 रुपए देने ही होते हैं चाहे उनका सामान बिके या ना बिके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रेहडी वालों या टेंपो वालों की पर्ची काटनी है तो इनको प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में पार्किंग की जगह भी मुहैया करवाई जाए।

Must Read

spot_img