23, मई डीडी न्यूजपेपर।
पंजाब कांग्रेस सोशल मीडिया सेक्रेटरी रिची रोहित का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है | उन्होंने बताया कि 9 मई 2023 देर रात को किया गया | उनकी फेसबुक आईडी रिची भृगु एस्ट्रो रिसर्च के नाम पर थी | पंजाब पुलिस के साइबर सेल को इसकी सूचना दे दी गई है उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही उनकी फेसबुक आईडी रिकवर हो जाएगी | 9 मई से अब तक किसी ने भी कोई नई पोस्ट नहीं डाली है | आईडी हैक होने की सूचना उनको ईमेल के द्वारा मिली कि आपने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फेसबुक का चेंज कर दिया है | किसी व्यस्त कार्यक्रम के चलते ई-मेल का संदेश देरी से देखा गया | बरहाल ऑनलाइन साइट्स पर ऐसा होना आजकल आम बात है | बाकी उन्होंने आशंका जताई है कि कांग्रेस के समर्थन में पोस्ट डालने के कारण और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनको निशाने पर लिया गया है | बरहाल उम्मीद है कि पुलिस इस बारे में रोशनी डालेगी और तथ्य साफ हो सकेंगे |







