HomeJalandharसेना में भर्ती का पेपर देने आए कैंडिडेट ने किया इतना घटिया...

सेना में भर्ती का पेपर देने आए कैंडिडेट ने किया इतना घटिया काम, गिरफ्तार

Spread the News

जालंधर: सुरानुस्सी में सेना में भर्ती के लिए हो रही लिखित पेपर दौरान कान में डिवाइस लगा कर आए एक कैंडिडेट को सेना के जवानों ने ही काबू कर लिया। कैंडिडेट ने माना कि वह नकल मारने की मंशा के चलते डिवाइस लगा कर आया था। सेना ने उक्त कैंडिडेट को थाना एक की पुलिस हवाले कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में यूनिट 11 कॉर्प्स जालंधर कैंट में तैनात सूबेदार राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरानुस्सी में सेना की भर्ती के लिए लिखित पेपर दिए जाना था जिसमें 1800 कैंडिडेट्स ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ग्राऊंड में ही पेपर लिया जाना था। उनकी तरफ से आंसर शीट्स भी बांट दी गई लेकिन इसी दौरान कैंडिडेट राजेश कुमार पुत्र बलविंदर कुमार निवासी नरवाना, जिंद हरियाणा के कान में से एक डिवाइस मिली जिस पर माइक स्पाई लिखा हुआ था। पूछताछ में पता लगा कि उसने डिवाइस की मदद से नकल मारनी थी ताकि पेपर क्लीयर कर सके।

सेना के जवानों ने राजेश को थाना एक की पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 420, आई.टी एक्ट 66 (डी) के अधीन केस दर्ज कर लिया। थाना एक के एडीशनल एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने कहा कि कैंडिडेट की गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Must Read

spot_img