HomeBreaking NEWSपुजारी ने भगवान के गहनो को ही गिरवी रख दिया 

पुजारी ने भगवान के गहनो को ही गिरवी रख दिया 

Spread the News

एक हैरानीजनक मामला सामने आया सिंगापुर में एक भारतीय पुजारी ने जिस मंदिर में वह सेवा करता था उसी मंदिर के भगवान के गहने ही गिरवी रख दिये इसका मतलब अब भगवान की सेवा करने वाला पुजारी उस पर भी विश्वास नहीं रहा जिसने भगवान को पहनाई जाने वाले गहने ही मंदिर से उठाकर गिरवी रख दिये मंदिर के भगवान के गहनो के बदले में उसने 23 लाख 28 हज़ार 760 SGD लिए जब यह मामला सिंगापुर सरकार को पता चला तो उसे वहां की अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने पूजारी को 6 साल की सजा सुनाई।

Must Read

spot_img