एक हैरानीजनक मामला सामने आया सिंगापुर में एक भारतीय पुजारी ने जिस मंदिर में वह सेवा करता था उसी मंदिर के भगवान के गहने ही गिरवी रख दिये इसका मतलब अब भगवान की सेवा करने वाला पुजारी उस पर भी विश्वास नहीं रहा जिसने भगवान को पहनाई जाने वाले गहने ही मंदिर से उठाकर गिरवी रख दिये मंदिर के भगवान के गहनो के बदले में उसने 23 लाख 28 हज़ार 760 SGD लिए जब यह मामला सिंगापुर सरकार को पता चला तो उसे वहां की अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने पूजारी को 6 साल की सजा सुनाई।








