HomeLatest newsमुकेरियां के गांव धर्मपुर के खेतों में मिला बंब दहशत का माहौल 

मुकेरियां के गांव धर्मपुर के खेतों में मिला बंब दहशत का माहौल 

Spread the News

मुकेरियां के गांव धर्मपुर के किसान अतिंदरपाल सिंह पुत्र मलकीत सिंह के खेतों में बड़े आकार का एक जिंदा बम म‍िलने से हड़कंप मच गया है मुकेरिया पुलिस ने इस जगह की घेराबंदी कर उस जगह को कब्जे में ले लिया है इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है और क‍िसी को भी मौके पर पहुंचने से रोक द‍िया गया है बताया जाता है क‍ि खेत में हल चलाते वक्‍त किसान अतिंदरपाल सिंह को यह बम म‍िला है बम म‍िलने की सूचना किसान ने मुकेरिया पुलिस को दी थी सूचना म‍िलते ही मौके पर पहुंची पुल‍िस ने इसकी जांच पड़ताल की तो बम के बड़े आकार का पता चला इसके बाद पुल‍िस ने बम न‍िरोधक दस्‍ते और म‍िल‍िट्री के आला अफसरों को भी इस बाबत सूचि‍त कर दिया बताया जा रहा है की बम का आकार ज्यादा बड़ा है जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना है बम का आकार 2 फुट से ज्यादा लंबा बताया गया है सुरक्षा के मद्देनज़र किसी को भी बम वाली जगह के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है मौके पर बम न‍िरोधक दस्‍ते के पहुंचने का इंतजार क‍िया जा रहा है

Must Read

spot_img