8/7, डीडी न्यूजपेपर
पंजाब सरकार के कुछ अधिकारी (https://connect.punjab.gov.in/ ) डिजिटल पोर्टल पर शिकायत करने वालों की निजी सूचना उनका नाम मोबाइल नंबर एड्रेस जिनके खिलाफ शिकायत की गई है उनको लीक कर रही है | गौरतलब है कि पंजाब सीएम भगवंत मान ने करप्शन और रिश्वत मांगने के सीधे मामलों से निपटने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9501200200 जारी किया था | बाकी शिकायतों के लिए पंजाब का डिजिटल पोर्टल ही उपलब्ध है | लेकिन सरकार के कुछ अधिकारी सरकार की मंशा पर कालिख पोत रहे हैं | पंजाब कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया है कि उन्होंने अवैध कमर्शियल निर्माण के खिलाफ ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की थी | लेकिन कुछ नीच अधिकारियों ने उनका मोबाइल नंबर और एड्रेस जिनके खिलाफ शिकायत की है उनको दे दिया | उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पंजाब डीजीपी को की गई है | क्योंकि मामला मुंसिपल कारपोरेशन जालंधर से जुड़ा है इसलिए संबंधित अधिकारियों से जल्द पूछताछ की संभावना है | शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना पंजाब सीएम भगवंत मान को भी दी है | देखना दिलचस्प रहेगा कि कोई कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है | शिकायतकर्ता ने कहा है कि अगर उसको या उसके परिवार को कोई जान माल की हानि होती है तो उसका उत्तरदायित्व भगवंत मान सरकार और संबंधित अधिकारियों का होगा जिन्होंने उनकी निजी जानकारी अवैध निर्माण के मालिकों को दी है |







