HomeBreaking NEWSWrestlers Protest नशे में बृजभूषण सिंह ने किया गलत व्यवहार महिला पहलवानों

Wrestlers Protest नशे में बृजभूषण सिंह ने किया गलत व्यवहार महिला पहलवानों

Spread the News

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में 15 जून तक जांच रिपोर्ट देनी है.

Wrestlers Protest: ‘नशे में बृजभूषण सिंह ने किया गलत व्यवहार’, महिला पहलवानों के आरोपों के बीच इंटरनेशनल रेफरी का दावा
बृजभूषण शरण सिंह
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एसआईटी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे इसमें नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक एसआईटी ने 200 से ज्यादा लोगों से सवाल-जवाब किए हैं. इस बीच इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण ने नशे की हालत में महिला पहलवान के साथ अभद्र व्यवहार किया था.

इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामले में गवाह हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि 20 मई, 2023 को दिल्ली पुलिस की टीम उनके पटियाला स्थित आवास पर गई थी, जहां उनके बयान लिए गए थे.

Must Read

spot_img