पंजाब पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने 10 जून को लुधियाना में हुई डकैती की घटना को सुलझा लिया है। अधिकारी ने कहा कि लुधियाना में 8.49 करोड़ रुपये की
डकैती के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सशस्त्र लुटेरे 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय से सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर नकदी लेकर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से और उनकी निशानदेही पर कमिश्नरेट पुलिस ने पांच करोड़ सात सौ रुपये की नकदी, सीएमएस कंपनी की कार, वारदात में इस्तेमाल की गई कार, तीन राइफल, 12 बोर, तेजधार हथियार, हाइड्रोलिक सीढ़ी, नीले रंग का बैग जिसमें हथौड़ा, छैनी, प्लास, पेचकस, करांडी सहित अन्य औजार थे बरामद किए है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि पिछले चार साल से इसी कंपनी में काम करने वाला मुलाजिम ही था। उसने अपनी एक महिला मित्र के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया।







