HomeBreaking NEWSनगर कौंसिल मुकेरिया में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

नगर कौंसिल मुकेरिया में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

Spread the News

मुकेरिया (इंद्रजीत वारिक्य) डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशानुसार नगर कौंसिल मुकेरिया में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन वार्ड पार्षद हरमिंदर कौर एवं अश्विनी कुमार द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु किया गया । इस अवसर पर विनोद कुमार प्रधान नगर कौंसिल मुकेरिया एवं विजय शगर मेहता, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, मुकेरिया ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना। वार्ड वासियों ने गली की सफाई, साफ-सफाई, पेयजल, गलियों व नालियों के मरम्मत निर्माण से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान संबंधित कर्मियों को मौके पर बुलाकर किया गया, जबकि शेष समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर ई ओ विजय सागर ने वार्ड के लोगों से अपील की कि प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग बिल्कुल न करें, अपने-अपने घरों के गीले व सूखे कूड़ा अलग डस्टबीन में रखकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को दिया जाए, गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, पानी के नल खुले नहीं रहने चाहिए, खुले में पड़े खाने को नहीं खाना चाहिए, उनके आसपास ज्यादा पौधे लगाने चाहिए घरों के आस-पास, टायर में, कुल्ले में और खाली घड़ों में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। क्योंकि इससे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलती है और नगर परिषद द्वारा उत्पन्न सभी करों को समय पर जमा किया जाना चाहिए ताकि नगर परिषद किसानों को अधिक भुगतान किया जा सकता है। इस अवसर पर बलविंदर सिंह सुप्रिडट,अशोक कुमार स्वच्छता प्रभारी, दीपक कुमार सीएफ सहित अन्य कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

Must Read

spot_img