HomePunjabमाता-पिता ने बच्चे को रस्सी से पेड़ के साथ बांधा, पुलिस हरकत...

माता-पिता ने बच्चे को रस्सी से पेड़ के साथ बांधा, पुलिस हरकत में

Spread the News

पुलिस ने खुद के बच्चे (तीन साल) को रस्सी से पेड़ के साथ बांध पीड़ा देने के आरोप में माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हुआ यूं कि दंपती के बीच विवाद चल रहा था, गुस्से में पत्नी ने बच्चे (बेटा) को रस्सी से पेड़ के साथ बांध दिया, पति ने ऐसा करते की वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल दी।
पुलिस के मुताबिक उनकी टीम गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम गोलूका मोड़ पहुंची। किसी ने उन्हें सूचना दी कि तीन साल के बच्चे को रस्सी से बांध उसके माता-पिता उसे पीड़ा पहुंचा रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने बच्चे की पहचान की और जो जगह वीडियो में नजर आ रही थी वहां पर दबिश दी। वहां वही बच्चा उन्हें मिला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

पूछताछ में पता चला कि सुरेंद्र कुमार वासी वासल मोहनके (गोलूका मोड़) का अपनी पत्नी अविनाश रानी के साथ विवाद चल रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो अविनाश रानी ने तीन साल के बच्चे को रस्सी से पेड़ संग बांध दिया और उसे पीड़ा देने का यत्न किया। सुरेंद्र ने रस्सी से बंधे बच्चे की वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने सुरेंद्र कुमार व अविनाश रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Must Read

spot_img