दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से एक शख्स को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स शुक्रवार सुबह बृजभूषण सिंह के आवास पर पहुंचा था और उनके बारे में स्टाफ से पूछ रहा था। इसके बाद उनके स्टाफ को कुछ शक हुआ तो पीसीआर कॉल की गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको हिरासत में ले लिया गया।







