जालंधर शहर में सोढल इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात लुटेरे फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम से 3.50 लाख रुपए कैश लूट कर ले गए। लुटेरे गोदाम में काम करने वाले वर्करों के 6 मोबाइल फोन और पर्स भी ले गए। कर्मचारियों ने बताया 4 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे बाइकों पर सवार होकर आए थे। 3 ने गोदाम में वारदात की, जबकि एक बाहर पहरेदारी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि नकाबपोश लुटेरों में से एक ने पिस्तौल निकाली और गोदाम के मैनेजर के सिर पर तान दी। उसे कहा कि बताओ कैश कहां है। जब मैनेजर ने न नुकर की तो उसका सिर दीवार से पटका। इसके बाद कर्मचारियों को लाइन में लगाकर फिल्मी स्टाइल में उनके पहले मोबाइल और पर्स अपने कब्जे में लिए।
कर्मचारी मंतव्य ने बताया कि जिस लुटेरे ने पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी थी उसकी बाजू पर बड़ा टैटू बना हुआ था। हालांकि लुटेरों ने कोई गोली नहीं चलाई। लुटेरे के पास सिक्सर पिस्तौल था। लूट के बाद लुटेरे जालंधर-अमृतसर हाईवे पर निकल गए।
लुटेरों ने लूट के बाद गोदाम में कोई सबूत नहीं छोड़ा। लुटेरे जाते-जाते गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ कर साथ ही ले गए। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों ने पूरी रेकी के बाद लूट को अंजाम दिया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इसमें कोई कंपनी का कर्मचारी भी शामिल हो सकता है।
एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह ने कहा कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले रही है। लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद लुटेरों के आने और जाने का रूट देखकर उनकी तलाश की जाएगी। गोदाम के कर्मचारियों को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा।







